बापू तुम देश की शान
सीधा-सादा वेश तुम्हारा
है खादी तेरी पहचान
सत्य अहिंसा के पुजारी
राष्ट्रपिता कहलाए, बने देश की शान
फिरंगी “भारत छोड़ो” का नारा लगाया
चला चरखे को स्वदेशी अपनाया
आँखों पर चश्मा, हाथ में लाठी
बापू तेरी मनमोहक मुस्कान
हम सब भारत माता की संतान
है स्वच्छता तेरी पहचान
सत्याग्रह आन्दोलन चलाया
आजादी का परचम लहराया
देख तेरी अहिंसा की ताकत
भारतवर्ष का मन हर्षाया
बिना अस्त्र और शस्त्र
माँ भारती को स्वतंत्र कराया
सत्य अहिंसा की राह पर चल
साबरमती के संत तूने देश का मान बढ़ाया
बने शांति के दूत महात्मा कहलाए
दी जन जन को जन चेतना का ज्ञान
अंग्रेजों के छक्के छुड़ाये
बढ़ाया माँ भारती की शान
है सादगी तेरी पहचान
रघुपति राघव राजा राम का नाम
लेकर निकले तेरे प्राण ।
मधु कुमारी
कटिहार
0 Likes