आमंत्रण पुष्प
बच्चे हैं उपवन के फूल
जिससे सजाते हैं स्कूल।
करें हम और आप मिलकर
बच्चों का समग्र विकास ।
अभिभावक से सादर विनती
स्कूल को दें समय कीमती ।
बच्चे हैं कल के भविष्य
मिलकर गढ़ें इनका तकदीर।
निपुण बनेगा हमारा बिहार,
निपुण बनेगा हमारा बिहार।
घर में हो पढ़ाई का कोना
मिटे अशिक्षा का अंधकार
फैले शिक्षा का प्रकाश ।
विद्यालय में आयोजित है
अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी
हे अभिभावक आपको वंदन
करते हैं हम शिक्षक गण।
बच्चों का उज्जवल हो भविष्य
मिलकर करें यह सुनिश्चित।
निपुण बनेगा हमारा बिहार,
निपुण बनेगा हमारा बिहार।
करते हैं हम आपसे अनुरोध
विद्यालय आने में ना हो अवरोध।
देखें बच्चों का शैक्षणिक प्रगति
रखें स्वास्थ्यऔर पोषण का ध्यान।
विद्यालय में आपका अभिनंदन
करते हैं हम सब आपका वंदन।
रखे बच्चों के सुनहरे भविष्य का नींव
मिलकर गढ़ें इनका तकदीर ।
निपुण बनेगा हमारा बिहार,
निपुण बनेगा हमारा बिहार।
ब्यूटी कुमारी
प्रधान शिक्षक
प्रा.वि. जायजपट्टी
दलसिंहसराय,
समस्तीपुर
आमंत्रण पुष्प ब्यूटी कुमारी

1 Likes
