भागेगा कोरोना!
अगर ठान लो,
मन्त्र यह तुम अगर
जान लो।
यह कोई
बड़ी बात नहीं,
तुम भी कर सकते हो,
कोरोना से, मेरे भाई,
तुम भी लड़ सकते हो।
बस, टीका ले लेना है,
समय से,
अपनी गरज से,
न डरना बिलकुल भी कभी,
किसी अफवाह से,
अनजाने भय से।
और फिर करना क्या है,
बस मास्क भर पहनना है,
दो गज की दूरी से ही
मिलना और चलना है।
ये छोटी छोटी बातें हैं लेकिन
कोरोना इनसे डरता है,
जहां कहीं भी टीका हो,
कोरोना नहीं फटकता है।
तो, आओ!
मन न मलीन करो,
हम टीका लेने चलते हैं,
देर नहीं अब और सही
मिलकर दुश्मन से
लड़ते हैं।
गिरिधर कुमार
म. वि. बैरिया
अमदाबाद, कटिहार
0 Likes