चाचा नेहरू
जो थे साहसी और दिल के सच्चे
जिन्हें लगते थे बहुत प्यारे बच्चे
जिनका हृदय था गंगा सा निर्मल
बच्चों के प्रति थे वह बहुत कोमल
14 नवंबर सन 1889 को जन्मे
उत्तर प्रदेश के शहर इलाहाबाद
भारत के प्रथम प्रधानमंत्री बने
अंग्रेजों से भारत को कराया आज़ाद
बच्चों से रखते थे वह स्नेह भाव
बच्चों से प्रेम था उनको निस्वार्थ
बच्चों से करते हैं वह सदा गुफ्तगू
बच्चे कहते हैं तभी तो चाचा नेहरू
बच्चों में देखते थे सदा भविष्य देश का
उनमें नहीं थी कोई लत कलह, द्वेष का
लंदन में जाकर उन्होंने की थी पढ़ाई
बच्चों की चाहत ने उन्हें भारत बुलाई।
एम० एस० हुसैन “कैमूरी”
उत्क्रमित मध्य विद्यालय
छोटका कटरा
मोहनियां कैमूर बिहार
0 Likes