कम्प्यूटर
आओ प्यारे नन्हा-मुन्ना मेरे,
युग बदल गया अब तुम्हारे।
बंद गुफा में छुपा है जीन,
काम सही करता ये मशीन।
जीवन के हर क्षेत्र में आता,
कम समय में सही बताता।
इनका है मुख्य तीन सिद्धांत,
इनपुट, प्रोसेसिंग और आउटपुट जान।
इनके कर्ता जो सूचना भरता,
नाम इन्हीं का इनपुट पड़ता।
संग्रहित कार्य जो पटल पर लाता,
यही कार्य आउटपुट कहलाता।
सबल मजबूत जो स्टील टाटा,
अर्थहीन जानकारी वाले को कहते डाटा ।
इसका कार्य सरल,सुगम सब जाने,
नाम “कम्प्यूटर”एक गणना मशीन हैं माने।
सी पी यू, मॉनिटर और की-बोर्ड है साथी,
माउस, प्रिंटर के बिन एक पल नहीं जाती।
मॉनिटर पर जो कार्य दिखलाता,
वह विजुअल डिस्प्ले यूनिट कहलाता।
इधर-उधर जो कराता तीर,
नाम है उसका माउस वीर।
104 वीर रहते अटल,
जिसका नाम कुंजीपटल ।
तार्किक कार्य जो सफल कराते,
सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट नाम वे पाते।
बिना कलम के लिखते राईटर,
वह है निर्जीव महान प्रिंटर।
वह भी डिवाइस बहुत है भाते,
बिन मौसम के गाना गाते।
भोला प्रसाद शर्मा
पूर्णिया बिहार