Site icon पद्यपंकज

साईकिल-एम० एस० हुसैन “कैमूरी”

M S Husain

साईकिल

बहुत अच्छा लगता है प्यारे
करके देखो साइकिल की सवारी
यह क्या है एक अच्छा व्यायाम
इससे तो दूर हो जाती है बीमारी।

साइकिल है कम खर्चे का वाहन
मन मुताबिक चलने वाला साधन
न टैक्स न ही इंधन की झंझट है
इसे कभी रोकती कहां प्रशासन है।

साइकिल का प्रयोग करने से
वातावरण होता नहीं प्रदूषित
प्रकृति को प्रदूषण मुक्त बना
करना है स्वच्छता से आभूषित।

इसे पैरों से चलाने के लिए ही
बनाई जाती है मजबूत पैडल
अन्य वाहनों की तरह ही इसमेें
घुमाने के लिए होता एक हैंडल

जितना तेज तुम पैरों से
इसके पैडल को घुमाओगे
प्रकृति का लुत्फ लेते हुए
अपनी मंजिल पा जाओगे।

साईकिल तो है खुद की सवारी
इसका वजन कम होता है भारी
अचानक इससे चोट लगने पर
ज्यादा क्षति होती नहीं हमारी।

एम० एस० हुसैन “कैमूरी”
शिक्षक सह युवा कवि
उत्क्रमित मध्य विद्यालय
छोटका कटरा
मोहनियां कैमूर बिहार

0 Likes
Spread the love
Exit mobile version