Site icon पद्यपंकज

इतिहास कौन रचता है -गिरिंद्र मोहन झा

Girindra Mohan Jha

Oplus_131072

इतिहास कौन रचता है?
धरातल से जुड़कर जो वर्तमान से भविष्य की ओर निरंतर चलता है,
इतिहास वही रचता है,
महाजनो येन गत: स पन्था: का अनुसरण जो अपने ही भावों से करता है,
इतिहास वही रचता है,
जिनके विचार श्रेष्ठ, जिनके कर्म श्रेष्ठ, जो निरंतर श्रेष्ठता का वरण करता है,
इतिहास वही रचता है,
जो कर्त्तव्यपरायण, परोपकारी, ईमानदार, जो सहज- शालीन स्वभाव से निरंतर बढ़ता है,
इतिहास वही रचता है,
जो अपने जीवन-पथ पर सतत चले, जो अपनी जीवन-यात्रा पर फोकस करता है,
इतिहास वही रचता है,
जो हो सच्चा देशभक्त, जो लगते हैं परमार्थ कार्य में, जिनका कार्य अर्थपूर्ण होता है,
इतिहास वही रचता है,
जो हो आत्म-प्रगति में तल्लीन, परोपकारी स्वभाव, जो नया कुछ सीखता, नया कुछ करता है,
इतिहास वही रचता है,
लोक-हित, देश-हित में जिनके होते कार्य, आविष्कार, शोध, अन्वेषण, नवाचार, जो सदा नवीन बना रहता है,
इतिहास वही रचता है,
अपने कार्य-क्षेत्र, विषय-क्षेत्र में योग्यता, दक्षता, कौशल, अनुभव निरंतर बढाता जाता है,
इतिहास वही रचता है,
जो अपने कार्यों में प्रयास, अभ्यास, अर्थ, समय, दिशा का ध्यान रखता है,
इतिहास वही रचता है,
जनमानस मुझे किसलिए याद करे और मैं क्या दे सकता हूं जो इसका ध्यान रखता है,
इतिहास वही रचता है।
……गिरीन्द्र मोहन झा
भगीरथ उच्च विद्यालय चैनपुर पड़री सहरसा

0 Likes
Spread the love
Exit mobile version