मेरी मां सबसे प्यारी, सबसे बलशाली
बाढ़ -पानी सबमें इलाज कराने जाती।
अपनें लाडले की भलाई के लिए
सारी दुनिया से लड़ जाती।
मां वह शब्द है जिसमे समाहित है
ढेरों सारी थपकियां और आशीर्वाद ।
मां मेरी ममता व त्याग की मूर्ति है
मां वो वृक्ष की छाये की तरह साथ देती।
मां एक शब्द है, जो बोध कराती है
ढेरों जिम्मेदारियां और कष्ट झेलना।
1 Likes

