जन गण मन जयगान है,
सर्वधर्म समभाव गणतंत्र की पहचान है।
एक राष्ट्र,एक ध्वज
एक ही संविधान है।
देश के लिए हर मन में रहे सम्मान है।
अधिकार और कर्तव्य में
सदा ही रखें सन्तुलन हम।
देश हित सर्वोपरि हो
विकास पथ पर बढ़े सदा कदम।
नियम और कानून का सबको ज्ञान रहे।
भ्र्ष्टाचार का समूल नाश हो,
हर तरफ ज्ञान का जलता प्रकाश हो।
बेरोजगारी अशिक्षा गरीबी से एकजुट हो लड़े
अनेकता में एकता संग
जय हिंद हर तरफ गुंजयमान रहे।
समतामूलक समाज का निर्माण हो,
हर भाषा का यथोचित सम्मान हो,
लिंग जाति का नही भेद करें हम,
सबको समान अवसर प्रदान हो
भारतवर्ष का चारों ओर यशोगान रहे।
रूचिका
राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुरमौली
गुठनी सिवान बिहार
1 Likes

