Site icon पद्यपंकज

हमारा परिवेश-बीनू मिश्रा

Binu

हमारा परिवेश

आओ देखो छू ले हम,
और पाएं हम उनसे ज्ञान,
अलग-अलग आकार और प्रकृति के,
पत्ती फूल फल और तना अनेक,
रंग, गंध अलग लंबे और छोटे
मोटे, पतले और सघन,
हर फूल पत्ती और पेड़-पौधे की,
अपनी पहचान।
कोई लंबा कोई मोटा कोई छोटा,
सभी की लंबाई होती असमान
कुछ की पत्ती होती लंबी चौड़ी और नुकीली,
तना भी होती छोटी-बड़ी ,
गोल चिकनी और कंटीली ,
नागफनी बबूल केला नीम कमल,
कुछ तो लकड़ी और बांस के सहारे है बढ़ती,
कद्दू लौकी करेला और परवल,
पीपल बरगद शीशम और सेमल,
पौधे साक झाड़ी वृक्ष इनकी पहचान।।

बीनू मिश्रा
नवगछिया भागलपुर

0 Likes
Spread the love
Exit mobile version