Site icon पद्यपंकज

श्रम की महिमा – आशीष अंबर

ashish amber

ashish amber

श्रम से हर मंजिल होती आसान,
श्रम से ही तो मानव बनें महान ।

श्रम से जो भी है नाता रखता,
जीवन – पथ पर वह कभी न थकता ।

श्रम से तुम भी अब नाता जोड़ो,
आलसपन की कारा को तोड़ो ।

श्रम से ही तो दुनिया में है हरियाली,
इसकी महिमा है अजब – निराली ।

जिसने भी इसकी महिमा को जाना,
सारी दुनिया उनका लोहा है माना ।

आओ मिलकर हम श्रम करें,
जीवन पथ पर यूँ ही निरंतर बढ़ते रहें।

आशीष अम्बर
शिक्षक
उत्क्रमित मध्य विद्यालय धनुषी
प्रखंड – केवटी
जिला – दरभंगा
बिहार

0 Likes
Spread the love
Exit mobile version