मेरे पिता मेरे जन्मदाता
छाया तले जिनकी पली मैं,
पुष्प समान खिली मैं।
है मेरा जिनसे अटूट नाता,
मेरे पिता, मेरे जन्मदाता।।
सपने किये मेरे पूरे,
बिन उनके रह जाते अधूरे।
है मेरा जिनसे अटूट नाता,
मेरे पिता, मेरे जन्मदाता।।
मेरी उम्मीद हैं, मेरी आस हैं,
उनपर मुझे पूरा विश्वास है।
है मेरा जिनसे अटूट नाता,
मेरे पिता, मेरे जन्मदाता।।
आदरणीय हैं वो, पूजनीय हैं,
भगवान स्वरूप वंदनीय है।
है मेरा जिनसे अटूट नाता,
मेरे पिता, मेरे जन्मदाता।।
मेरे लिए जो हिम्मत की दीवार हैं,
जिनसे होता पूरा मेरा परिवार है।
है जिनसे मेरा अटूट नाता,
मेरे पिता, मेरे जन्मदाता।
मेरे पिता, मेरे जन्मदाता।।
लवली वर्मा
प्राथमिक विद्यालय, छोटकी रटनी
हसनगंज, कटिहार
0 Likes