Site icon पद्यपंकज

पर्यावरण हमारा आवरण-अपराजिता कुमारी

पर्यावरण हमारा आवरण

🌳🦋
🌳💦🦁🐯🌊🌪🦋🐤🦆🐱🐭🐋🦀🐬🦂🐌🦆🐤🐂🐄🦌🐪🦒🐫🐳🐿🦋🌳

🌳प्रकृति हम सब की माँ जैसी
हम सब का आवरण पर्यावरण
भौतिक, रासायनिक और जैविक
सबको समष्टिगत करता पर्यावरण🦋

🌲सूक्ष्मजीवाणु, कीड़े, मकोड़े सभी जीव,जंतु
पेड़-पौधे, चट्टाने, पर्वत, नदी, हवा, जलवायु
सबको उद्धत, आवृत करता पर्यावरण🐳

🐿सजीव निर्जीव दो इसके संघटक
मिलकर करते सृष्टि का निर्माण
वायु जल भूमि निर्जीव, पर जंतु जगत, पादप संग करते परिस्थितिक तंत्र का निर्माण🦌

🐌पर्यावरण अवनयन से झेल रहे
जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता, प्राकृतिक, मानव जनित आपदाएँ कर रहे जैव विविधता का नुकसान🦁

🐤प्रकृति का एक अंश, अदृश्य रूप में सबक हमें सिखा रहा
जीव, दृश्य, अदृश्य सब करते परिस्थितिकी तंत्र का निर्माण🐄

🦋 करें सुरक्षा अपने आवरण, पर्यावरण की
समझे परिस्थितिकी तंत्र को
बदलना है, विचार व्यवहार को
सबको समझना, समझाना होगा कि
धरती पर जीवन संभव है पर्यावरण संरक्षण से ही।
🌳🌲🎄🐿🐁🦢🦚🐳🐋🐬🦀🦂🦋🐌🦆🐤🐰🐱
अपराजिता कुमारी
राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय जिगना जग्रनाथ हथुआ गोपालगंज

0 Likes
Spread the love
Exit mobile version