पुण्य प्रतापी साहसी थे बापू
आजादी के थे आप पुरोहित
सर्वस्व लगाया अपने देशहित
कैसे भूल पाएंगे भारतवासी
आपके कर्म कृतार्थ जनहित।
भारत को थी जब पड़ी जरूरत
बापू ने खुद को किया समर्पित
जिस्म का कण कण था जिनका
सदैव अपने देश प्रेम में समाहित।
मां भारती हमारी जब कराह रही थी
अंग्रेजी अत्याचार से होकर पीड़ित
भारतीय वीरों मेरे साथ तुम आओ
बापू ने जन जन को किया प्रसारित।
आज़ादी के धारा में बापू ने किया
अपने जीवन रूपी को प्रवाहित
देशहित में अपना सर्वस्व लगाकर
मातृभूमि पर खुद को किया समर्पित।
पुण्य प्रतापी और साहसी थे बापू व्यक्ति
जन-जन में जाहिर है इन की अभिव्यक्ति
तेरे इस असीम कार्य से हुआ धन्य भारत
तेरी है अमर कहानी तुझको सुमन अर्पित।
एम० एस० हुसैन “कैमूरी”
उत्क्रमित मध्य विद्यालय
छोटका कटरा
मोहनियां कैमूर बिहार
0 Likes