School on mobile से फर्क पड़ता है
जरा सोचिए जब कुछ अच्छा हम करते है तो उसका जीवन पर फर्क पड़ता है।
टीचर्स ऑफ बिहार की हर नई पहल का असर सबको साफ साफ दिखता है।
विद्यालय बंद रहने पर भी पढ़ाई हो तो हर बच्चो के चेहरे पर खुशी झलकता है।
जी हां school on mobile
फेसबुक लाइव क्लास पर कैच अप कोर्स जब चलता है।
तब फर्क ही फर्क पूरे भारत में सबको दिखाता है।
हमारे school on mobile से बिहार के एजुकेशन पर फर्क पड़ता है।
बिहार के कई ग्रामीण होनहार बच्चो की पढ़ाई पर फर्क पड़ता है ।
School on mobile से lockdown में घर पर खाली बैठे बच्चो के पढ़ने से फर्क पड़ता है।
जी हां मैं फिर कहता हूं कि हमारी एक छोटी सी कोशिश का बहुत बड़ा फर्क पड़ता है।
बूंद बूंद से गागर भरता है कई शिक्षको के ज्ञान से school on mobile पर कई बच्चा पढ़ता है।
नई सोच के साथ शिक्षा में बदलाव से सरकारी स्कूल के बच्चों पर फर्क पड़ता है।
School on mobile से बिना भेदभाव के प्राइवेट और सरकारी स्कूल का बच्चा भी पढ़ता है।
जी हां school on mobile से
इस महामारी में नई दिशा दिखाने का फर्क समाज में भी दिखता है।
फक्र है मुझे एक शिक्षक होने के नाते कि school on mobile का चर्चा पढ़ने वाले बच्चे के घर-घर होता है।
सरकारी स्कूल के शिक्षकों का मान-सम्मान भी school on mobile से बढ़ता है।
School on mobile के पढ़ाई से टीचर्स ऑफ बिहार को फर्क पड़ता है।
धीरज कुमार
UMS सिलौटा भभुआ