शिक्षा व्यवस्था कैसी हो?
कैसी हो शिक्षा व्यवस्था?
करते हैं आज हम चर्चा,
न कठोर सजा का प्रावधान हो,
न फीस शिक्षा में व्यवधान हो।
न विद्यालय मीलों दूर हो,
अपने मोहल्ले में ही स्कूल हो।
करके सीखने पर जोर हो,
न शिक्षा कोई बोझ हो।
हर विद्यालय में प्रयोगशाला हो,
न विद्या के नाम पर छलावा हो।
न शिक्षा कोई व्यवसाय हो,
न बच्चों पर मानसिक तनाव हो।
न अंक से केवल आकलन हो,
शिक्षा कला का समाकलन हो।
न किताबी ज्ञान ही शिक्षा हो,
न कन्धे पर भारी बस्ता हो।
एक समान शिक्षा व्यवस्था हो,
शिक्षा लेना सबसे सस्ता हो।
स्वाति सौरभ
स्वरचित एवं मौलिक
0 Likes