शिक्षक हूँ मेरा काम सिखाना है दोस्तों
शिक्षक हूँ मेरा काम सिखाना है दोस्तों,
अक्षर अक्षर से पहचान कराना है दोस्तों।
अज्ञानता का गहरा तिमिर घना है छाया,
अपना ही सबको नही दिख रहा साया,
नन्हीं आँखों में विश्वास जगाना है दोस्तों
शिक्षक हूँ मेरा काम सिखाना है दोस्तों।
अक्षर से शब्द कैसे बनता बताऊँ,
शब्द से वाक्य कैसे सजे ये मैं दिखाऊँ,
प्रेम भाईचारे का पाठ पढ़ाना है दोस्तों
शिक्षक हूँ मेरा काम सिखाना है दोस्तों।
चाँद पर जीवन है ये मैं बताऊँ,
अंतरिक्ष में कैसे जाऊँ इसे समझाऊँ,
विज्ञान से प्रगति का मार्ग समझाना है दोस्तों,
शिक्षक हूँ मेरा काम सिखाना है दोस्तों।
खेती के सारे गुर भी मुझसे हैं सीखें,
कल कारखानों के नियम भी ज्ञान सरीखे,
ज्योतिषीय गणना भी बताना है दोस्तों,
शिक्षक हूँ मेरा काम सिखाना है दोस्तों।
हिम्मत और धैर्य का पाठ पढ़ाती हूँ,
समस्याओं का कैसे निदान हो ये समझाती हूँ,
मुश्किल में रहे शांत चित्त जतलाना है दोस्तों
शिक्षक हूँ मेरा काम सिखाना है दोस्तों।
रूचिका
राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय तेनुआ
गुठनी सिवान बिहार