Site icon पद्यपंकज

मत देना मतदान -स्नेहलता द्विवेदी

मतदान
मत दान करना मतदान,
यह तो है जागरुकता की पहचान.
प्रजातंत्र का मान और अपना स्वाभिमान.
शांति विकास कानून का सम्मान.

मत दान करना मतदान,

पूछो स्वयं से, क्या चाहिए किस से,
मान सुरक्षा शिक्षा विकास या विनाश,
जांचों परखों समझो निशान,
मत दान करना मतदान, .

चुक अगर गए गलती हो गई,.
अफसोस करते रहना बार बार.
काहे करना है गलती इस बार,
पहचानो भेड़िये और सियाल.

मत दान करना मतदान,

डॉ स्नेहलता द्विवेदी
उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय शरीफगंज कटिहार

0 Likes
Spread the love
Exit mobile version