स्वच्छता के प्रति जागरूकता
अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस पर
बच्चों ! ये बात तुम्हें समझानी है
हो तुम्हीं देश के कर्णधार
स्वछता अभियान तुम्हारे बिन बेमानी है।
स्वयं को जागरूक बनाना है औ
जन-जन तक ये बात पहुंचना है
खाने से पहले और खाने के बाद
साबुन से हाथ को स्वच्छ रखना है।
जाओ यदि शौच तो तुम
साबुन से हाथ को धोना है
नाखूनों की रोज सफाई कर
स्वच्छ कपड़े भी पहनना है।
यदि हर गंदगी और बीमारी से बचना है
तो तुम्हें मास्क भी लगाना है
अपने चारों ओर के परिवेश में
कचड़े और गंदे पानी को न जमा होने देना है।
यदि निकलो घर से बाहर तो
सेनिटाइज़र का इस्तेमाल करना है
सामाजिक दूरी का पालन कर तुम्हें
स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना है।
शालिनी कुमारी
राजकीय मध्य विद्यालय धनुषी
मुज़फ़्फ़रपुर (बिहार )
(स्वरचित मौलिक रचना )
0 Likes