आज है , टीओबी का स्थापना दिवस
आईए हम सब मिलकर इसको मनाएं
इसी से होती है हमारी रचनाएं प्रकाशित
जन – जन तक इस बात को पहुंचाएं
कौन करेगा शिक्षकों की रचना प्रकाशित
ये बात सोचकर मन होता सदा विचलित
उधेड़बुन के भंवर से निकाला शिव सर ने
करके टीचर्स ऑफ बिहार को विकसित
इस दिन को मिलकर हम-सब बनाएं खास
इस मंच को सजाने में जिसने किया प्रयास
अपनी सुंदर गतिविधियों से भर दें इसको
रचनाओं के माध्यम से ही करके हर्षोल्लास
जब तक न था ये सुंदर – सा मंच हमारा
हमारी रचनाओं का होता न कहीं गुजारा
जिसने शिक्षकों की प्रतिभा को निखारा
वही तो है , टीचर्स ऑफ बिहार हमारा
एम० एस० हुसैन कैमूरी
शिक्षक
उत्क्रमित मध्य विद्यालय
छोटका कटरा मोहनियां कैमूर
1 Likes

