जागो मतदाता अब अपना कर्तव्य निर्वहन करो ,
देश के भाग्य – विधाता बन अपने नेता वरण करो ।
लेकर शपथ अब तुमको करना है वोट,
नही कोई लालच हो मन में, ना रहे कोई खोट ।
समृद्ध भारत का लेकर संकल्प अपना कुछ अनुदान करें,
राह प्रगति की आसान करें, आओ मिलकर मतदान करें ।
सुरक्षित भारत का है यह महायज्ञ , अपने रक्षक का आह्वान करें,
राह प्रगति की आसान कर, आओ मिलकर मतदान करें ।
मतदाता दिवस पर लोगों में जागरुकता फैलाएँ ,
लोकतंत्र क्या है, सबको मिलकर बताएँ ।
आशीष अम्बर
( विशिष्ट शिक्षक)
उत्क्रमित मध्य विद्यालय धनुषी
प्रखंड – केवटी
जिला – दरभंगा
बिहार
0 Likes

