एक छोटी चिड़िया,
तिनका लेके आई।
एक- एक तिनके से ,
सुंदर घोंसला बनाई।
घोंसले में दी चार छोटे अंडे,
उस अंडे पर बैठ उसे गरमाई।
बड़ा हुआ अंडा फूटा निकला चूजा- चूज़ी,
चूजा -चूजी देख चिड़िया खुलके मुस्कराई।
दाना चुगने माँ चिड़िया गई ,
पीछे -पीछे गई बेटी चूज़ी।
शाम हुई माँ चिड़िया आई,
लौटकर न आई चूज़ी।
रात भर रोती रही माँ चिड़िया
नींद नहीं आई,
सुबह हुई आँखें खुली चूजी देख माँ मुस्कुराई।
एक छोटी चिड़िया,
तिनका लेके आई।
नीतू रानी (वि०शि०)
स्कूल -म०वि०सुरीगाँव
प्रखंड -बायसी
जिला -पूर्णियाँ बिहार।
0 Likes

