बड़े को कहूँ आप और,
छोटे को कहूँ तुम,
क्या होगा अगर छोटे को कहूँ आप !
तुम कहूँ या कहूँ आप,
ये दुविधा मन में रहती हैं।
हर शब्द में एक दुनिया ,
हर संबोधन में गहराई बसती हैं।
तो सोचता हूँ किसे चुनूँ,
इस दिल की उलझन में शायद दोनों ही सही हैं,
अपने अपने क्षण में !!
0 Likes

