Site icon पद्यपंकज

परीक्षा परिणाम- दीपा वर्मा

Deepa verma

आया परिणाम बच्चों का,
उत्साह देखते बनता है।
कुछ बच्चे हैं डरे-डरे,
जाने क्या मेरा होना है।
नए वर्ग मे जाना है,नयी
किताबें, नयी कापियां,
नया बैग ,सजाना है।
परीक्षा परिणाम आया है,अभिभावक को बुलाना है,उनका मान बढाना है।
गुब्बारे सजे हैं..फूल सजे हैं,
बच्चों के तो खूब मजे हैं।
इनाम मिलेंगे, टाॅफियां मिलेंगी ,मिलेगी खूब शाबाशी ।
मन लगाकर खूब पढना है,करनी नहीं है, अब बदमाशी।
विधालय का मान बढाना है,
जग में कुछ कर दिखाना है।
पीछे मुङ अब देखना नहीं,
आगे बढते जाना है।

दीपा वर्मा
रा.उ.म.वि.मणिका
मुजफ्फरपुर।

0 Likes
Spread the love
WhatsappTelegramFacebookTwitterInstagramLinkedin
Exit mobile version