Site icon पद्यपंकज

बकरी का बच्चा-नीतू रानी

Nitu Rani

Nitu Rani

बकरी का बच्चा

नदी किनारे बकरी का बच्चा
चरने निकला घास,
अगल -बगल से आ रही थी
कुछ कुत्तों की आवाज।

आवाज सुनकर बकरी का बच्चा
दौड़कर गया मम्मी के पास,
बोला मम्मी मुझे बचालो
कुत्ते की मैंने‌ सुनी आवाज।

बोली मम्मी प्यारा बेटा
नहीं जाना नदी किनार,
बड़े-बड़े जानवर आते हैं
करने को शिकार।

छोटे बच्चे देखके मिलता
उन्हें अधिक आनंद,
बड़े चाव से खाता उसको
करके आँखें बंद।

इसीलिए मेरे बेटे रखना
मेरी बातें याद,
सोच-समझ कर बाहर निकलना
निकलना बड़ों के साथ।

नीतू रानी” निवेदिता”पूर्णियाॅ॑ बिहार।
स्कूल का नाम-म०वि०सुरीगाॅ॑व
प्रखंड -बायसी जिला-पूर्णियाॅ॑ बिहार।

0 Likes
Spread the love
Exit mobile version