१
देव गजानन के वाहन प्रिय
रहते दिन भर उधम मचाते।
जो भी मिलता चट कर जाते
कुतर कुतर कर सबको खाते।
२
आया बागों में कौन चोर
किया नहीं क्यों कोई शोर।
फूलों से मकरंद चुराकर
शहद बनाता मुफ्त चहुंओर।
३
शहर- शहर आतंक फैलाएं
मारे सबको डंक।
इससे खाते खौफ सभी हैं
राजा हो या रंक।
४
माता गौरी पार्वती संग
करते शिवजी जहां पर वास।
नाम बताओ प्यारे बच्चों
पर्वत है वह कौन सा खास।।
५
एक दांत वाले कहलाते
एक देवता कौन ।
बबलू डब्लू कुछ तो बोलो
बैठे क्यों सब मौन?
मीरा सिंह “मीरा”
+२, महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय डुमराँव, जिला-बक्सर, बिहार
0 Likes