वाह रे ज़माने तेरी हद हो गई, इंग्लिश के आगे हिन्दी रद्द हो गई l
पहले पापा फिर डैडी अब डैड हो गए, हिन्दी को छोड़कर अंग्रेजी में सब मैड हो गए l
हिन्दी की बिंदी हटाकर सब जीरो हो गए, गाँधी टोपी छोड़कर सब हीरो हो गए l
कौन कहता है कि हम आजाद हो गए, अंग्रेज चले गए , हम अंग्रेजी के गुलाम हो गए l
अंग्रेज चले गए अंग्रेजी राज कर रही है, हिन्दी तो बस गलियों में फरियाद कर रही है l
सौतन बनकर आयी अंग्रेजी अब महारानी हो गई, अपने ही घर में हिन्दी-रानी अब बेगानी हो गई……बेगानी हो गई…….बेगानी हो गई l
कवयित्री- कुमारी रेणुका रंजना
विद्यालय अध्यापिका,
कारी अनंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मधैली बाजार शंकरपुर मधेपुरा,
विषय-गृह-विज्ञान(11-12)
0 Likes

