Site icon पद्यपंकज

हिंदी मधुरिम सरगम है -एम० एस० हुसैन

M S HUSSAIN

भाषा की डोरी थामकर चलना सिखाया हिंदी ने
भेदभाव को भूलकर है सबको अपनाया हिंदी ने
अपनी मधुरता में है सब को नहलाया हिंदी ने
हिन्दी के सभी शब्द हैं प्रेमिल है प्रेम सिखाया हिंदी ने

सभी भाषाओं की जननी बन खुद को धनी बनाया हिंदी
जिसने भी है जीवन में उतारा सबको गले लगाया हिंदी
भाषा से बनती है व्यक्तित्व ऐसा पाठ पढ़ाया हिंदी
इस बुलंदियों के बदौलत ही राष्ट्रभाषा कहलाया हिंदी

मुझमें में है नम्रता ,विनम्रता मैं भाषा की तन्मय हूं।
मुझसे ही हैं ये ,भाषाएं मैं भाषाओं की उद्गम हूं ।
छेड़ा है जिसने मेरे तार को होकर के सदा उत्सुक
हुआ है मुझसे मंत्रमुग्ध मैं ऐसी मधुरिम सरगम हूं ।

मैं बांधकर शब्दों की डोरी चलती साथ हरदम हूं।
मैं आसान भी हूं कहीं कहीं किसी पर भारी भरकम हूं
भाषाएं बहुत हैं इस जग में , मैं इन सबसे उत्तम हूं।
उर्दू है मेरी सगी बहन के मानिंद मैं उसकी हमदम हूं

एम० एस० हुसैन “कैमूरी” मोहनियां कैमूर बिहार

Spread the love
Exit mobile version