Site icon पद्यपंकज

वक्त बदल गया- दीपा वर्मा

Deepa verma

क्या से क्या हो गया,
वक्त यू क्यू बदल गया।
इंसान की पहचान खो गई,
इंसान के व्‍यवहार से इंसान दहल गया।
न हम रहे न हम,
न तुम रहे न तुम,
“हमारा” शब्द का तो अब मतलब बदल गया।
मैं, मेरा, मुझे तक रिस्ता समिट गया l
न वो प्रेम रहा,
न वो दया l
लूट-खसोट की दुनिया हो गई,
हर रिस्ते का पहचान बदल गया।
क्या पता आगे क्या होगा,
पराए तो पराए,
हर अपना बदल गया।
सिमट गई यादे,
सिमट गए वादे,
दुख-दर्द को समझने वाला एहसास बदल गया।
अब तो औरों की खुशी से गम,
व औरों के गम से खुशी होती है लोगों को।
शायद अब मैं कलयुग का मतलब समझ गया।

दीपा वर्मा
सहायक शिक्षिका
रा.उ.म. विद्यालय
मुजफ्फरपुर, बिहार

Spread the love
Exit mobile version