Site icon पद्यपंकज

आजादी का मतलब-मनु कुमारी

Manu

आजादी का मतलब

आजादी का मतलब तो

“बापूजी” के सपनें हैं।
आजाद का मतलब तो,
सभी भारतवासी अपने हैं।

आजादी का मतलब तो,
शास्त्री जी की खुद्दारी है।
आजादी का मतलब तो,
कलाम की इमानदारी है।

आजादी का मतलब तो,
राजेन्द्र प्रसाद का नेतृत्व है।
आजादी का मतलब तो,
वल्लभ भाई का व्यक्तित्व है।

आजादी का मतलब तो,
भगत सिंह का बलिदान है।
आजादी का मतलब तो,
“आजाद” का स्वाभिमान है।

आजादी का मतलब तो,
कुंवर सिंह की तलवार है।
आजादी का मतलब तो,
देश का गुलजार है।

आजादी का मतलब तो,
विविधता में एकता है।
आजादी का मतलब,
हमारी संगठन शक्ति की विशेषता है।

अपने महापुरुषों की धरोहर को,
अक्षुण्ण बनाकर रखना होगा।
आजाद देश के हम भारतवासी,
हमसब को आपस में मिलकर रहना होगा।

देश में अच्छाइयों को फैलाएंगे
सत्कर्म का फूल खिलाएंगे।
सदाचार की राह पर चलकर,
देश को स्वर्ग बनाएंगे।

स्वरचित:-
मनु कुमारी
मध्य विद्यालय सुरीगांव

बायसी पूर्णियाँ

Spread the love
Exit mobile version