Site icon पद्यपंकज

बेजुबान-कुमकुम कुमारी ‘काव्याकृति’

Kumkum

बेजुबान

जरा देखकर गाड़ी,
चलाओ गाड़ीवान।
तेरी लापरवाही से निकल जाता
कितने बेजुबानों का प्राण।

मारकर ठोकर उनको,
तुम कर देते हो लहुलुहान।
राह पर तड़पता छोड़,
क्यों निकल जाते हो गाड़ीवान।

उन बेजुबानों को भी होता है,
दर्द हम जैसों के समान।
उनके अंदर भी बसता है,
छोटा सा एक प्राण।

मानवता के वेश में तुम,
क्यों बन जाते हो निर्दयी इंसान।
तज कर इंसानियत को,
क्यों हर लेते हो उनके प्राण।

सीमाओं में रहना जरा,
सीख लो हे इंसान।
ये धरा सिर्फ तुम्हारी नहीं,
इस बात का रखो तुम ध्यान।

कुमकुम कुमारी ‘काव्याकृति’
योगनगरी मुंगेर, बिहार

0 Likes
Spread the love
WhatsappTelegramFacebookTwitterInstagramLinkedin
Exit mobile version