छुटकारा पाना है
आओ आज़ादी का पर्व मनाएं
घर घर जाकर उत्साह बढ़ाएं
कोरोना का टीका लगवाएं
आओ आज़ादी का पर्व मनाएं।
दो बरसों से कैद हुए हम
घर से बाहर न निकले हम
कोरोना था ये काल बनकर
कितनी जिन्दगी लील गया
वैज्ञानिकों ने बुध्दि भेद लगाए
टिका फिर भी मिल गया
सेहत, धन, धर्म, रोजगार और शिक्षा
पर भी ग्रहण लग गया
जिंदगी हो गई व्यस्त हमारी
अब इससे छुटकारा पाना है
घर घर जाकर टिका लगवाना है
जाति धर्म का भेद मिटाकर
उत्साह सब का बढ़ाना है।
डरना नहीं हटना नहीं
मुड़ना नहीं साहस हमें दिखलाना है
राज धर्म का पालन करके
उत्साह मन में सबको लाना है
5 सितम्बर से पहले नियत टीका हमें लगवाना है
मित्र बंधु सखी सहेली भैया भाभी माता बहाना
सबको यही है कहना अपना सेहत का ध्यान है रखना।
समय पर टीका है लगवाना
दूसरों का उत्साह है बढ़ाना
एक व्यक्ति भी छूट न पाए
तीसरी लहर से बचना है।
स्वस्थ हमें तो रहना है
टीका तो लगवाना है
देश का मान बढ़ाना है।
धर्मेन्द्र कुमार ठाकुर
न. सृ. प्रा. वि. नेमानी टोला
बेलसरा गोठ रानीगंज अररिया