Site icon पद्यपंकज

प्यारे चांद -डॉ स्नेहलता द्विवेदी

Snehlata dwedi

प्यारे-चाँद

ओ चाँद उतर मेरे अँगना,
मैं तो बैठी संग है बहना।
जा ढूंढ के ला मेरा सजना,
न उतरे तो फिर ना कहना।

यह पूनम बहुत निराली है,
है मस्त बहुत मतवाली है।
यह चाँद की तो दीवानी है,
मुझे दूर क्यों रखने वाली है।

ऐ चाँद तू छुप जा बादल में,
क्योबैठा नभ के आँचल में।
है लिये चांदनी चितवन में,
आ उतरो मेरे आँगन में।

मैं पल पल तुम्हे निहार रही,
मैं कब से तुन्हें दुलार रही।
चलता है तू , मैं पुकार रही,
अवनी जल सहित उतार रही।

है जीवन लीला जैसा तू,
बढ़ता घटता है कैसा तू।
सुख-दुख है पावन वैसा तू,
अद्भुत प्यारे पिय जैसा तू।

स्नेहलता द्विवेदी “आर्या”

0 Likes
Spread the love
Exit mobile version