मैं हूँ उम्र में आपसे बहुत छोटा,
लेकिन मैं हूँ आपसे कुछ मोटा।
मैं जाना चाहता हूँ फौज में ,
कुख्यात बदमाशों की खोज में।
देश की रक्षा के लिए लिया अवतार,
चाहे क्यों न करना पड़े सात समुंदर पार।
मैं किसी से न कभी हारुँगा,
बदमाश को मारकर आउँगा।
मुझे अपने देश पे शान है,
अपने देश पे मुझे अभिमान है।
मेरे देश को कोई क्षति पहुँचाएगा,
वह मेरे देश से लौट के न जाएगा।
मेरा नाम आरव राज है,
मुझे अपने देश से प्यार है।
नीतू रानी, विशिष्ट शिक्षिका
स्कूल -म०वि० रहमत नगर
सदर मुख्यालय पूर्णियाँ बिहार
0 Likes

