Site icon पद्यपंकज

सुन गोरैया-डाॅ. अनुपमा श्रीवास्तव

सुन गोरैया 

सुन “गोरैया”! तेरे जैसी
मैं भी एक चिड़ियाँ होती
जब जी करता उड़ते-उड़ते
सैर जहान का कर आती ।

न रहता कोई टोका-टोकी
न करता कोई रोका-रोकी
फिक्र नहीं करती दुनियाँ का
मैं अपने धुन में ही गाती ।

भाता नहीं मुझे चारदीवारी
होती “नीड़” डाल पर मेरी
झूम-झूम कर संग तेरे “मैं”
आसमान को छूकर आती ।

छूट गए जो “संगी-साथी”
खोज-खबर मैं उनका लेती
बिछड़े हैं जो “मेरे” अपने
हर-दिन उनसे मिलने जाती।

तेरे जैसी ही “आजादी”
काश! मुझे भी मिल जाती
तोड़ के सारे “बंदिशो” को
साथ मैं तेरे उड़ पाती ।

पर, क्या पूरे होंगे “सपने”
देती मुझे “पंख” तुम अपने
लेकर पंख तुम्हारा एक दिन
सपनों में उड़ान भर लेती
काश ! गौरैया तेरे जैसी
मैं भी एक चिड़िया बन जाती ।

स्वरचित
डॉ अनुपमा श्रीवास्तव 🙏🙏
आर.के.एम +2 विद्यालय
जमालाबाद मुजफ्फरपुर

0 Likes
Spread the love
Exit mobile version