Site icon पद्यपंकज

तितली रानी

तितली रानी आओ मेरे पास,
तुमसे कुछ बातें करनी थी खास,
तुम पंखों को कैसे सजाती हो,
तुम फूलों से क्या पाती हो?
तितली बोली- सोंचो ये बात,
ईश्वर ने दिया हमको सौगात,
फूलों से हमने जब प्यार किया,
उसने भोजन ख़ुशबू उपहार दिया,
जो अपने सुख को बाँटते हैं,
दूसरों का स्नेह भी पाते है,
जीवन में सदा मुस्काते हैं,
सच्चाई, एकता, प्रेम से हम सब
जीवन मे खुशियां लाते हैं।

sashidhar ujjwal

शशिधर उज्ज्वल
0 Likes
Spread the love
WhatsappTelegramFacebookTwitterInstagramLinkedin
Exit mobile version