वर्षा ऋतु आई है
वर्षा ऋतु है बहुत प्यारी
लगती है सबको न्यारी
इसका जो होता शुभागमन
तो पृथ्वी भी देती मुस्कान
इसका मौसम है बड़ा सुहाना
इससे कोई न रहता अंजाना
इस मौसम में है अच्छा लगता
घर से बाहर कहीं घूमने जाना
वर्षा ऋतु है मौसम का त्यौहार
करती पृथ्वी के साथ उपकार
वर्षा ही करती पृथ्वी का श्रृंगार
जिससे सुखमय है होता संसार
इस मौसम की है बात निराली
करती संकेत तितली डेरा डाली
वर्षा आने का संकेत है करती
आसमान में घेरे बादल काली
देखो भाई वर्षा ऋतु आई है
कितना सुहाना मौसम लाई है
बागों में है खिले फूल निराले
यह तो सबके मन को हर्षाई है।
एम० एस० हुसैन “कैमूरी”
उत्क्रमित मध्य विद्यालय
छोटका कटरा
मोहनियां कैमूर बिहार
0 Likes