आओ सीखें
प्यार जताना
मिलकर चलना
मिलकर रहना
आओ सीखें
तूफानों में
कैसे चलना
कैसे लड़ना
भरी हुई दरिया
में कश्ती
कैसे पार लगेगी बोलो
आओ सीखें
इस मौके पर
साहस के सुंदर
गीत जुटाना
आओ सीखें
नहीं प्रबल कुछ
मन में बसी जब जीत है
हर राह आसान है
यह भाव बहुत अजित है
आओ सीखें
प्यार जताना
हर किसी में अपना पाना
परोपकार को मन्त्र बनाना
अपने हिस्से में
खुश रह पाना
आओ सीखें
की करें प्रार्थना
मन विमल हो
सामर्थ्य बढ़े
सर्वहित का लक्ष्य हो सपना
यही मन में बस भाव गढ़े
आओ सीखें
बढ़े चलें हम
जीवन अपना सफल करें
मेहनत की रोटी
काफी हो
दिव्य जीवंत
व्यक्तित्व बनें
आओ सीखें
दीपक बनना
जो अंधेरा हरता है
ओह अंधेरा बहुत है भाई
कहाँ किसी से कहता है!
आओ सीखें
बस यही
जीवन का संकल्प करें
बस जोश,जीत रचा हो मन में
सुंदरतम विश्वास गहें!
-गिरिधर कुमार,crcc, crc मवि बैरिया,अमदाबाद, कटिहार
0 Likes