Site icon पद्यपंकज

कुछ नवीन सृजन करो- कुमकुम कुमारी

Kumkum

 

त्यागकर व्यग्रता को अब तुम,
मनन करना शुरु करो।
कठिन परीक्षा अभी बहुत है,
मन को तुम धीर करो।
खोल कर ईक्षण को अपने,
स्वयं  के दर्शन करो।
दिए थे जो स्व को वचन तुम,
वचन का स्मरण करो।।

छोड़कर आलस्य को अब तुम,
चित्त से निश्चय करो।
साधोगे लक्ष्य को असंशय,
अविरत स्वधर्म करो।
ज्ञान और विज्ञान से अब तुम,
नव्य अन्वेषण करो।
होगा गर्व तुम पर सभी को,
कुछ नवीन सृजन करो।।

कहते जो मनीषी हमारे,
उनका अनुसरण करो।
पाओगे निश्चिंत सफलता,
अहम का मर्दन करो।
रखना आस्था परमसत्ता पर,
नित उन्हें सुमिरन करो।
ईश से पाकर आशीष तुम,
दिव्यता धारण करो।।

कुमकुम कुमारी “काव्याकृति”
शिक्षिका
मध्य विद्यालय बाँक, जमालपुर, बिहार

0 Likes
Spread the love
Exit mobile version