Site icon पद्यपंकज

रक्षाबंधन बड़ा अनमोल – प्रियंका कुमारी

भाई- बहन के प्रेम का ,

स्नेह सिक्त एक डोर है।

रक्षाबंधन का त्योहार,

बड़ा ही अनमोल है ।

स्नेह के धागों से बाँधूँ,

मैं हृदय के तार को ।

तुम हमेशा साथ देना ,

सारी बाधा तोड़ के।

रक्षा के विश्वास का ,

यह अटूट एक डोर है।

रक्षाबंधन का त्योहार ,

बड़ा ही अनमोल है।

श्रद्धा भाव से सजाऊँ,

मैं जतन से थाल को।

कुमकुम ,चंदन ,अक्षत ,

से सजाऊँ भाल को।

सच कहूँ भाई-बहन का,

रिश्ता बड़ा बेमोल है।

यह रक्षाबंधन का त्योहार ,

बड़ा ही अनमोल है।

भाई -बहन के प्रेम का ,

स्नेह सिक्त एक डोर है।

यह रक्षाबंधन का त्योहार ,

बड़ा ही अनमोल है।

प्रियंका कुमारी

उ• म• वि बुढ़ी

कुचायकोट, गोपालगंज

0 Likes
Spread the love
Exit mobile version