Site icon पद्यपंकज

जंगल में मंगल-मधु कुमारी

Madhu

जंगल में मंगल

संग हरियाली के जी ले पल दो पल
करती सरिता जहाँ पगपग कलकल
मनहर सी छटा छाई धरा पर हरपल
करते अंबर जिसकी रखवाली पलपल
 आओ बच्चों करे “जंगल में मंगल”।

झरने जहाँ करते हैं कलरव
हँसकर फूल मिलते हैं पगपग
करता नृत्य मयूरा जहाँ सुंदरम
शांत झील का दृश्य लगता आकर्षम
कोयल संग पपीहा गाती गीत मधुरम
झूम उठे सारे उपवन और बोलें मंद मंद
आओ करें सब मिल “जंगल में मंगल”।

देखो घिर आई बादल नभ में श्यामल
पायल सी बजती है बूंदे जहाँ छम छम
नभ में चमक रहे हैं तारे देखो चम चम
आओ बच्चों खेलें यहाँ सब घुल मिल
धरती पर छाई चारों ओर चहल पहल
सज गई हरियाली से धरा का आँचल
तो क्यों न मनाएं हम “जंगल में मंगल”।

मधु कुमारी
उ० म० वि०भतौरिया
हसनगंज, कटिहार

0 Likes
Spread the love
Exit mobile version