Site icon पद्यपंकज

गणतंत्र दिवस –डॉ स्नेहलता द्विवेदी

गणतंत्र की जय ।

गणतंत्र में हो आस्था ,
सुदृढ़ हो व्यवस्था।
नियमों में हो दृढ़ता ,

गणतंत्र की जय गणतंत्र की जय ।

नीतियों का शासन हो ,
कानूनी प्रशासन हो।
रहे सभी अनुशासन हो,

गणतंत की जय गणतंत्र की जय ।

जाति पाति सम भाव,
धर्म से ना हो दुराव।
मानवता से हो लगाओ ,

गणतंत्र की जय गणतंत्र की जय ।

देश का सदा नाम हो ,
गणतंत्र का मान हो ।
अपनी पहचान हो ,

गणतंत्र की जय गणतंत्र की जय ।

एकता अखंडता हो,
नहीं कोई भिन्नता हो।
आपसी समानता हो,

गणतंत्र की जय गणतंत्र की जय।

डॉ स्नेहलता द्विवेदी आर्या
उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय शरीफगंज कटिहार

0 Likes
Spread the love
Exit mobile version