चलो चलें करें मतदान-विवेक कुमार

Vivek

Vivek

चलो चलें करें मतदान

5 साल बाद,
मौका मिला हमें पुनः एक बार,
अपने हक और अधिकार का,
कर प्रयोग, बनाएं सशक्त जनाधार,
दिखाएं अपने वोट का दम,
घर से निकल बूथ तक आएं,
पहचान पत्र अवश्य संग लाएं,
मतदाता का फर्ज निभाए,
चलो चलें करें मतदान।
चलो चलें करें मतदान।

सुन हो भईया, सुन हो बहना,
सबको अपना है धर्म निभाना,
अपने भावी पीढ़ी की खातिर,
अपने वोट का मोल है समझना,
संयम, समझदारी का रखकर ध्यान,
कर्तव्य से न तुम चुकना आज,
चलो चलें करें मतदान।
चलो चलें करें मतदान।

जनतंत्र की जान लोकतंत्र की शान,
पंचायत आम निर्वाचन चुनाव-2021 का,
बज चुका बिगुल, हो चुका शंखनाद,
जनमत का अपने कर प्रयोग,
आओ करें नव समाज का निर्माण,
चलो चलें करें मतदान।
चलो चलें करें मतदान।

पहली बार ईवीएम से हो रहा,
पंचायत चुनाव का आगाज,
ताकि निष्पक्ष हो अपना मतदान,
18 साल से ऊपर के सभी मतदाताओं से,
विवेक हाथ जोड़कर कर रहा विनती बार-बार,
सारे काम छोड़कर सबसे पहले वोट कर,
होगा समाज संग राष्ट्र कल्याण,
चलो चलें करें मतदान।
चलो चलें करें मतदान।

चुनाव आयोग की शानदार पहल,
ईवीएम संग मतपत्र का बनाया अनोखा संगम,
मतदाताओं की सुविधा का रखकर पूरा ध्यान,
बनाया सूचक रंगों से कार्ड बोर्ड का वोटर कंपार्टमेंट,
रखा जिला परिषद पद के लिए लाल, मुखिया पद का हरा,
पंचायत समिति सदस्य का नीला, वार्ड पद का काला,
साथ ही पंच, सरपंच के लिए, मतपत्र का हमसब को है करना प्रयोग,
जानकारी पाएं जन-जन तक इसे फैलाएं,
वोट प्रतिशत बढ़ाकर, जनमत का करें सम्मान,
सूबे का बढ़ाएं मान, करें नव निर्माण,
चलो चलें करें मतदान।
चलो चलें करें मतदान।

विवेक कुमार
उत्क्रमित मध्य विद्यालय गवसरा, मुशहर
मड़वन, मुजफ्फरपुर (बिहार)

Leave a Reply