ऐसा देश है मेरा-पंकज कुमार

ऐसा देश है मेरा

एक बार एक ब्रिटिश शासक ने एक भारतीय से पुछा – बताओ क्या खासियत है तुम्हारे देश की ?

भारतीय का जवाब:-

भारत प्यारा देश हमारा
सब देशों में न्यारा है ,
वन्दे मातरम् – वन्दे मातरम्
हम सब का यह नारा है ।

यहाँ ना कोई हिन्दू मुस्लिम
ना कोई है सिक्ख ईसाई,
संस्कृति है जात हमारी
मातृभूमि है सबको प्यारी ।

भारत भूमि है सबको प्यारी
उँच नीच कि बात ना जानी,
होली, दीवाली, ईद जो आई
सबने सबकी पर्व मनाई ।

जम्मू कश्मीर से कन्याकुमारी
उत्तर से दक्षिण की ओर
बंगाल की खाड़ी, अरब सागर है
जाओ पूरब, पश्चिम की ओर ।

गंगा यमुना नदी हमारी
फूल, वन, बगिया है प्यारी
प्यारे भोले यहाँ के लोग
मिठे बोल, प्यार ही मोल।

मिल-जुलकर रहते है यहाँ सब
नहीं किसी को भी अभिमान,
बड़े का आदर, छोटे को प्यार
यही बनाती हमें महान ।

यही है प्यारा देश हमारा
जहाँ मिले सबको सम्मान,
नहीं करे हम छल किसी से
मिले किसी को न अपमान।

पंकज कुमार 
प्रा. वि. सूर्यापूर
अररिया

Leave a Reply