हाथ धुलाई बीमारी की सफाई-मधु कुमारी

हाथ धुलाई बीमारी की सफ़ाई

आओ मिलकर करें हाथ धुलाई
कीटाणु, विषाणु की करें सफाई
होती है छिपी हाथों में गंदगी सारी
अनदेखी कीटाणु से होती है बीमारी।

डायरिया, मलेरिया, हैजा, फाइलेरिया
जैसी संक्रमित बीमारियों से बचाना है
हाथ धुलाई के बेहतर परिणाम से
जन-जन को अवगत कराना है ।

20 सेकेंड साबुन से हाथ धोकर
इन संक्रमित बीमारी को दूर भगाना है
देखो अगर न हो साबुन पास
तब राख का हीं रखो तुम आस ।

सुनो रे ! चुनियां, मुनियां, मुन्ना-मुन्नी
बूढ़े-बच्चे, चाचा-चाची, दादा-दादी
भोजन से पहले नित करें हाथ साफ
स्वच्छता का हर पल रखें ख्याल ।

कपड़े, तन, बालों संग नाखून की
तुम खूब करो अच्छी सफाई
गंदगी संग बीमारी धूल जाएगी सारी ।

घर-द्वार, शौच, गली मोहल्ला, आस-पास में
कीटाणुओं की खूब करो धुलाई
स्वच्छता की आदत को अपनाना है
संक्रमित होने से एक-दूसरे को बचाना है ।

जब हो स्वच्छ तन, स्वच्छ मन
तब हो आनंद हीं आनंद।

मधु कुमारी
उ० म० वि० भतौरिया
हसनगंज, कटिहार 

Leave a Reply