डरो मत तुम कोरोना भगाओ-मनु कुमारी

डरो मत तुम कोरोना भगाओ

सखी सहेली भाई बहना,
कोरोना से तुम यूँ डरो ना ,
भले ना बनी कोई सटीक दवा,
सावधानी बरत स्वच्छता अपनाओ,
हाथ धोने के पाँच नुस्खे अपनाओ,
डरो मत तुम कोरोना भगाओ।

तीन दिन तक अगर हो खाँसी,
बाद में फिर बुखार आए,
बिलंब न करो तनिक भी तुम,
जाकर तुरंत जाँच कराओ,
मुँह में मास्क लगाकर तुम,
संक्रमण से खुद बचो-बचाओ,
डरो मत तुम कोरोना भगाओ।

जीवन बड़ा अनमोल है,
इसे न तुम खिलवाड़ बनाओ,
अगर रहना है संक्रमण से दूर,
भीड़-भाड़ में कहीँ न जाओ,
स्वस्थ जीवन के लिए हमेशा,
ध्यान योग संयम अपनाओ,
डरो मत तुम कोरोना भगाओ।

मांस चिकन और अंडा त्यागो,
सद्गुण खान-पान में पागो,
सात्विक विचार हृदय में लाओ,
शुद्ध शाकाहार जीवन अपनाओ,
सच्चिदानंद में मन को रमाओ ,
डरो मत तुम कोरोना भगाओ।

स्वच्छ हस्त हो स्वच्छ वस्त्र हो,
धूप-दीप से वायु शुद्ध हो,
नीम तुलसी गिलोय आदि,
आयुर्वेद औषधि अपनाओ,
पर्यावरण संरक्षण करके,
मानव जीवन स्वस्थ बनाओ,
डरो मत तुम कोरोना भगाओ।

करोगे बुरा तो होगा बुरा,
करोगे भला तो होगा भला,
मन से ईर्ष्या-द्वेष मिटाकर,
आपसी प्रेम भाईचारा अपनाकर,
“वसुधैव कुटुम्बकम” की राह अपनाओ।
डरो मत तुम कोरोना भगाओ।

वेद नीति की बात यही है,
गीता का भी सार यही है,
सौ बातों की बात यही है,
“मनु” धर्म की बात यही है,
अब तो बन्धु सम्हल भी जाओ,
नफरत छोड़ प्रीत अपनाओ,
डरो मत तुम कोरोना भगाओ।

मनु कुमारी
प्रखण्ड शिक्षिका
मध्य विद्यालय सुरीगाँव
बायसी पूर्णियाँ

Leave a Reply