औरों में अच्छाई देखें-लवली वर्मा

Lovely

औरों में अच्छाई देखें

औरो में अच्छाई देखें,
छिपी न कोई बुराई देखें।

देखो औरों की अच्छाई,
कैसा भी हो उनका अतीत।
ढूंढोगे अगर उनमें बुराई,
न होगा कोई तुम जैसा पतीत।

करो औरों की सेवा,
जीवन होगा धन्य।
करना परोपकार सभी का,
है तुम्हारा कर्तव्य।

नहीं करनी निंदा तुम्हें,
न मन में लाना है द्वेष।
करोगे प्रेम सबों से,
दूर हो जाएंगे क्लेश।

अच्छाई की जीत हो,
बुराई की हार हो।
जीवन सुखमय तब बनेगा,
जब अच्छा व्यवहार हो।

औरों की अच्छाई देखें,
छिपी न कोई बुराई देखें।

लवली वर्मा
प्राथमिक विद्यालय छोटकी रटनी
हसनगंज

Leave a Reply