कोरोना-प्रियंका कुमारी

कोरोना

करो न करो कोई ऐसा काम,
जिससे बाद में होना पड़े परेशान,
यह सिर्फ बात खुद की नहीं,
चंद लापरवाही के ही कारण,
खतरे में पड़ सकती है जान।

कोरोना महामारी फैला चारों ओर,
माना मुश्किल चल रहा है दौड़,
समय है आज सब पर भारी,
संभल कर चलने की आई है,
आज हम सबकी जिम्मेदारी।

बेवजह न निकलें घर से,
जोखिम में न डालें अपनी जान,
नियमित दिनचर्या से करें अपना काम,
समय-समय पर काढ़ा पीना,
करना पौष्टिक भोजन नित्य व्यायाम।
और कम से कम 7 से 8 घंटे
अपने शरीर को देना आराम।

समय-समय पर हाथ धोना,
जरूरत पड़ने पर ही घर से निकलना,
हाथ में सैनिटाइजर और मुंह में
मास्क लाकर ही जाना,
दिल से दूरी किसी से न बनाना,
इस बुरे वक्त में सबका साथ निभाना,
बस दो गज की सामाजिक दूरी
बनाए रखना।

जान से बढ़कर कुछ भी नहीं,
जाने यह सब बात,
सावधानी बरतकर मिलकर
अगर हमसब साथ चले
तो करोना को देंगे मात।

✍️नाम :—प्रियंका कुमारी ✍️
विद्यालय :— प्राथमिक विद्यालय रहिया टोल
प्रखंड :— बायसी
जिला :— पूर्णिया

Leave a Reply