आकार के आधार पर पौधे के प्रकार-बीनू मिश्रा

Binu

Binu

आकार के आधार पर पौधे के प्रकार

पौधों को आकार के आधार पर,
जो बांटा जाए,
तीन प्रकार का यह बन जाए,
आओ किस पौधे का आकार कैसा इसको समझाएं।
सबसे पहले होते शाकीय पौधे,
जो होते हैं बिल्कुल छोटे,
तना होते जिसके कमजोर और हरे,
गेहूं, पालक, धनिया और पुदीना,
इसमें आ जाए।
फिर तना हो जिसका थोड़ा मजबूत,
और शाखाएं होते जिनके खूब,
तना शाखाएं रंगों में हो जाए भूरे भूरे,
ऐसे पौधे झाड़ी कहलाए,
मेहंदी, गुलाब और नींबू झाड़ी की श्रेणी में आए।
तीसरे नंबर पर देखो वृक्ष लंबे-लंबे आए,
तने है जिसके मोटे-मोटे,
सख़्त, भूरे और छाल मोटे,
आम,जामुन, पीपल, बरगद 
वृक्ष काफी मजबूत कहलाए।
तो फिर बच्चों अब तुम समझो,
शाक, झाड़ी और वृक्ष को ढूंढो और देखो,
इस तरह हम पौधे का आकार समझ पाएं।।

             बीनू मिश्रा 

         नवगछिया भागलपर  

Leave a Reply