सागरमाथा-अपराजिता कुमारी

Aprajita

Aprajita

 

सागरमाथा

प्रकृति में पूजनीय पर्वत
देवस्वरूप, विस्मयकारी सौंदर्य
ऊंची, मनमोहक पर्वत मालाएं
तैरते बादलों के बीच देवगिरी

अति सुंदर समरूप हिम शंकु
29002 फीट या 8840 मीटर
संसार की सबसे ऊंची चोटी
7 शिखर 8 हजार चोटियों वाली

यह है माउंट एवरेस्ट
नेपाल में कहते सागरमाथा
तिब्बत में पर्वतों की रानी या
चोमोलंग्मा भी इसे कहते
और संस्कृत में देवगिरी कहते

अति सुंदर प्राकृतिक सौंदर्य
झील, झरने, जल स्रोत से भरे
ग्लेशियर, हिमनद अमूल्य
प्राकृतिक वन संपदा समेटे

पर्वत जल चक्र में सहयोगी
ये तो वर्षा भी करवाते
वायुमंडलीय आद्रता सोखते
जल, ईंधन, ऊर्जा, पवन सब देते

इनके गर्भ में स्वर्ण, तांबा,
लोहा, चांदी, जस्ता अनेक
धातुओं का यह भंडार समेटे

ठंडी हिम अच्छादित ऊंची
सुंदर मनोरम पर्वत श्रृंखलाएं
उच्च स्तरीय जैव विविधताएं
दुर्लभ औषधियॉं यहां मिलते
और दुर्लभ पशु प्रजातियां
निवास यहां करते

इसकी भव्यता, विशालता
विश्व में इतनी अद्भुत विशाल
विश्व का मुकुट भी इसे कहते
पर्वतारोहियों को आकर्षित करती

एंडमंड हिलेरी संग,
नेपाली पर्वतारोही तेनजिंग नॉर्गे
29 मई 1953 में चढ़ाई कर
एवरेस्ट पर बनाए थे,
विश्व में कीर्तिमान

अपराजिता कुमारी
उत्क्रमित मध्य विद्यालय
जिगना जगन्नाथ
प्रखंड हथुआ
जिला गोपालगंज

Leave a Reply